सकट चौथ माता मंदिर में रामायण पाठ समापन पर हुआ हवन-पूजन
सकट. कस्बे के प्राचीन चौथ माता मंदिर पर रविवार को संगीतमयी रामायण जी के पाठों का समापन हुआ। श्रद्धालु रामकेश मीणा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में हवन-पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हवन पूजन का कार्यक्रम सकट के पं मुरारी लाल पांडे के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ संपन्न करवाया गया। हवन-पूजन में श्रद्धालुओं ने वैदिक मंत्रोच्चारणों के साथ शुद्ध गाय के घी एवं हवन सामग्री की आहुतियां डालकर चौथ माता से क्षेत्र की खुशहाली व सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर के पुजारी हितेश पाराशर ने बताया कि हवन-पूजन के कार्यक्रम से पूर्व महिला श्रद्धालुओं ने चौथ माता मंदिर में बैण्ड बाजों के साथ नाचते गाते माता रानी के मंदिर में माता की पौषाक व सोलह श्रृंगार की वस्तु चढ़ाई। इस मौके पर मंदिर में विराजित चौथ माता, संतोषी माता, गणेश जी, शिव जी, हनुमान जी व भैरू बाबा की प्रतिमा की सुगंधित पुष्पों से मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम का समापन महाआरती के साथ किया गया। इस मौके पर भगवान सहाय मीणा, पार्वती मीणा, राजकुमार सिंघल, महादेव मीणा, कजोड़ मल मीणा, हरिकिशन मीणा, ग्यारसी राम मीणा, पं तुलसीराम शर्मा, रामकेश मीणा, निरंजन जैमन, सीताराम चौबे, गजानंद झाड़ूलिया, बाबूलाल चौबे सहित धन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट