नगर निकाय मंत्री से भेंट कर नगर परिषद में व्याप्त अनियमितताओं का दिया ब्यौरा
कोटपूतली,राजस्थान
नगर परिषद कोटपूतली में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के विरोध में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष प्रमोद गुरूजी के नेतृत्व में पार्षदगण एवं कार्यकर्ता नगर निकाय एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा को सचिवालय पहुचकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर यूडीएच मंत्री ने षीघ्रातिषीघ्र संज्ञान लेते हुए समस्याओं के समाधान का आवष्वास दिया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था, सफाई व्यवस्था के नाम पर होने वाली लूट, लगभग 8 करोड़ रूपये सफाई व्यवस्था के नाम पर सालाना होने वाले खर्च तथा सफाई के टैंडर में साठ-गाॅठ कर लगातार तीन वर्षों से वाल्मिकी समाज को सफाई का टेंडर न देकर बाहरी ठेकेदारों को दिये जाने वाले टेंडरों, सफाई के नाम पर होने वाली लीपा पोती के विरोध में, नगर परिषद में लाईट व्यवस्था की स्थिति, ईटली जोहड़ में पानी निकासी के नाम पर नगर परिषद में कई बार राषि स्वीकृत हो जाने के बावजूद भी ईटली जोहड़ में पानी की निकासी नही होने, नगर परिषद द्वारा शहर के सौंदर्यकरण के लिए लगाये गये हरिटेज पोल व लाईटों में गबन व भ्रष्टाचार, सौदर्यकरण के लिए लगाये गये ट्री व ट्री गार्डों में पूर्ण रूप से गबन, शहर में मास्टर प्लान का हवाला देते हुए नियमो को ताक में रखते हुए लोगों की मकानों व दुकानों तोड़ा गया जिससे हजारों लोग बेघर में बेरोजगार हो गये, नगर परिषद क्षेत्र में ठोस कचरा संधारण के लिए कोई उचित जगह नही होने के कारण शहर में गन्दगी व बदबू फैली रहती है। जिससे गंभीर बिमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। जिससे आस पास निवास करने वालो का जीना मुष्किल हो रहा है। जिसके कारण वहाॅ से लोग पलायन कर रहे है। नगर परिषद आयुक्त द्वारा आरटीआई का जवाब नही देना, नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारियों का आमजन व जन प्रतिनिधियों के साथ दुव्र्यवहार करना जैसे सैकड़ों प्रकरणों से अवगत करवाया।ज्ञापन देते समय भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल, पार्षद कृष्ण छावड़ी, सत्यवीर सैनी आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
- बिल्लूराम सैनी