राहेड़ा में पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा का किया स्वागत
कोटपूतली ,राजस्थान
जल जंगल जमीन जीवन प्रकृति पानी पर्यावरण बचाने की मुहिम में विगत 18 माह से आपकी आवाज फाउण्डेशन संस्थापक,सुखाड़ बाढ़ विश्व जन आयोग सदस्य एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में आयोजित की जा रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा ग्राम राहेड़ा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में पहुंची। प्रधानाचार्य महेश कुमार यादव ने टीम यात्रा का अभिनंदन कर यात्रा के संदेश को जाना एवं समझा। यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत ने जल एवं पर्यावरण संरक्षण के नारे लगवाकर रैली निकालकर यात्रा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन छोटे-छोटे सुधार करने पर ही जल संरक्षण का कार्य गति पकड़ सकता है। हमें हर परिस्थिति में बरसात के पानी का संचयन करना होगा। यात्रा संयोजक किशन लाल गुरुजी ने कृषिगत सिंचाई पद्धति में ड्रिप इरीगेशन एवं बूंद बूंद सिंचाई पद्धति को अपनाने की बात समझाई। प्रधानाचार्य ने यात्रा के संदेश को स्वीकार कर वृक्षारोपण एवं सोखता गड्डा बनाने की विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई। इस दौरान श्याम सुंदर यादव, शंकर लाल, सरोज देवी, सुमन देवी, सरिता देवी, सुरेश चंद यादव, रोहिताश कसाना सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
- बिल्लूराम सैनी