लधुकाशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
वैर- भरतपुर ....लधु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहरदास दास जी महाराज की तपोस्थली कस्वा वैर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन यजमान श्रीमती संतोष एवं श्री धनेशचन्द शर्मा द्वारा नगायच मौहल्ला अपने निज निवास पर कराया जा रहा है। श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 101 कलशयात्रा , प्रभातफेरी बैन्ड बाजों के साथ किया गया। बैन्ड बाजों से भगवान के मधुर भजनों के साथ प्रभातफेरी में 101कलशों को महिलाएं रंग बिरंगे परिधानों में सिर पर धारण कर कस्वा के विभिन्न मार्गों विचपुरी पट्टी, भैरव नाथ मंदिर, सीताराम जी मंदिर, गोपाल जी मंदिर, पुराना बाजार, चांदनी चौक, लाल चौक, जैन मन्दिर होते हुए कलश यात्रा पुनः नगायच मौहल्ला कथा स्थल पहुंची। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन परम् श्रद्धेय आचार्य देवेंद्र शास्त्री जी महाराज धांधू पुरा वाले करौली के श्री मुख से दिनांक 14.2.2024 बुधवार से 20.2.2024 मंगलवार समय प्रातः 11बजे से 4.00 बजे तक किया जाएगा। 21 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ श्री मद् भागवत कथा का समापन होगा। कस्वा का वातावरण भगवान के मधुर भजनों की धुन बैन्ड बाजों से एवं भक्तों के द्वारा लगाए जा रहे भगवान के जयकारों से भक्तिमय हो गया।