पीपलूंद में प्रधानमंत्री का लाभार्थियों से सीधा संवाद, प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
जहाजपुर (आज़ाद नेब) पीपलूंद ग्राम में 16 फरवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से लाभार्थियों से सीधा संवाद करके रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए प्रशासनिक अधिकारी आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पहुंचे। जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम में सात हजार के आसपास लोगों के आने की संभावनाएं है। गाड़ियों की पार्किंग स्थल भेरुनाथ मंदिर प्रांगण तय किया गया है। इस दौरान उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, नायब तहसीलदार बलवीर सिंह, सत्यनारायण आचार्य, बीईओ ओमप्रकाश खटीक, सीआई धर्मेश दायमा, पीपलूंद ग्राम विकास अधिकारी राकेश चौधरी, पीईईओ विनीता शर्मा, बिजली विभाग के सहायक अभियंता (शहरी) प्रमोद कुमार, एईएन मनोज अहीर, जेईएन अमरेंद्र त्रिपाठी, सहित इत्यादि अधिकारी मौजूद रहे।