विश्व में भारत देश वर्षा जल की बर्बादी करने में अग्रणी :- शेखावत
कोटपूतली-बहरोड (बिल्लूराम सैनी) आजादी के अमृत काल में विगत 18 माह से आपकी आवाज फाउंडेशन संस्थापक, सुखाड़ बाढ़ विश्व जन आयोग सदस्य एवं जल प्रहरी दीप सिंह शेखावत बड़नगर की अगुवाई में आयोजित हो रही पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय भालोजी कोटपूतली पहुंची । प्रधानाचार्या श्रीमती सुशील कुमारी यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ मिलकर टीम यात्रा का अभिनंदन कर यात्रा के संदेश को जाना एवं समझा । सामाजिक कार्यकर्ता एवं यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को कैच दा रेन वाटर अभियान चलाने की बात समझाई । शेखावत ने बताया कि पूरे विश्व में सबसे ज्यादा वर्षा जल की बर्बादी भारत में होती है । हमें पानीदार बना रहना है तो बचपन से ही जल संरक्षण एवं संवर्धन की बात सीखनी पड़ेगी । जल एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित नारे लगवा कर गीत गाकर विद्यार्थियों से अनेक सवाल जवाब भी हुए । राम गोपाल शर्मा एवं नत्थूराम यादव ने भी जैविक खेती करने की अपील की।कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील यादव ने यात्रा के संदेश पेड़ लगाओ, जल बचाओ, जहरखोरी, मिलावटखोरी, प्लास्टिकखोरी प्रदूषणखोरी बंद करो को सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से जीवन में उतार कर प्रकृति प्रेमी बनने पर जोर दिया । आज के टीम यात्रा कार्यक्रम में भारती यादव, सुनीता कुमारी, प्रीति यादव ,प्रिया यादव, राम सिंह गुर्जर, भागीरतमल यादव, सुषमा, गोपाल शर्मा,दीपक शर्मा, साधना कांवत,नाथूराम यादव सहित 200 विद्यार्थी मौजूद रहे।