अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक
बैठक में शांति एवं कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश.....
वैर। थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर वैर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम करने सहित अन्य विषयों को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लाखन सिंह मीणा ने सीएलजी सदस्यों एवं महिला सुरक्षा सखियों की संयुक्त बैठक ली ।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर लाखन सिंह मीणा ने बताया की सीएलजी की बैठक में उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक ली गई है। किसान आंदोलन , प्रस्तावित रोडवेज हड़ताल के संबंन्ध में एवं जो भारत बंद का आवाहन किया हुआ है उससे संबंधित सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक ली गई और सबको हिदायत दी गई है कि कोई भी समस्या हो तो हमें अवगत कराएं। वहीं सीएलजी सदस्य बालचंद श्रोत्रिय ने बस स्टैंड पर जाम लगने की समस्या को अवगत कराया गोठरा क्रेशरों से खनन पत्थरों से भरे वाहनों के निकलने से जाम लगने का कारण बताया तो पुलिस ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।