ना कोरोना की परवाह, ना मास्क लगाने की चिंता
बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना 25 नवम्वर। तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण व यहां कई लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो जाने के बावजूद अभी भी लोग लापरवाह बने हुए है। ऐसे लोगों को ना कोरोना और अपने परिवार की परवाह है ना ही मास्क लगाने ओर जुर्माने की चिंता है। ऐसे लापरवाह लोग कस्बे के बाजारों व अन्य भीडभाड भरे इलाकों सहित गांवों में भी बडी संख्या में देखे जा रहे है। जबकि ऐसे लोगों को जागरूक बनाने व सबक सिखाने के लिए पुलिस व प्रशासन सहित विभिन्न विभागों की ओर से जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही जुर्माना वसूली की कार्रवाही भी की जा रही है। बेपरवाह लोगों का ऐसा ही हाल निकटवर्ती गांव ब्रम्हबाद के राशनडीलरों के यहां व बाजारों में देखने को मिला। सस्ता राशन लेने पहुंचे उपभोक्ता और बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे ग्राहक सोशल डिस्टैंसिंग व सेनेटाइजिंग की भी परवाह नही करते हुए भीड के रूप में और बिना मास्क लगाए ही पहुंचे। हालांकि उन्हें समझाने व टोका टाकी करने पर वह मुंह छिपाते और भागते भी देखे गए।