हाईटेंशन लाइट के शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग करीब 1एक सो पन्द्रह मन कड़बी जल कर हुई राख
बडौदामेव/अलवर/रामबाबू शर्मा
बड़ौदामेव कस्बे के समीपवर्ती गांव चोलाई का बास में सार्वजनिक स्थल पर ग्रामीणो के रखे हुए कड़वी के पुंजो में ऊपर से जा रही 11हजार केवी की लाइट में शार्ट सर्किट होने की वजह से मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे अचानक आग लग गई । आग इतनी भीषण थी कि गांव में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणो क़ी सूचना पर बड़ौदामेव थानाधिकारी रामकिशन यादव, स्थानीय सरपंच सुमन रूपचंद, लक्ष्मणगढ़ एसडीएम लाखन सिंह गुजर, स्थानीय पटवारी ब्रह्मानंद चौधरी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे और मामले क़ी जानकरी ली। फायर ब्रिगेड की गाड़ी और ग्रामीणों की सहायता से देर रात तक आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। स्थानीय ग्रामीणों के आधार पर करीबन 60,70 बीघा की कड़बी एक सो पंद्रह मन कड़वी में आग लगी बताया गया। जिसमें गांव के स्थानीय लोगों का लाखों रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।