बर्डोद सैक्ट्रर में 350 लोगो को लगाई कोरोना वैक्सीन
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद और राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय अजमेरीपुर परिसर में कोरोना उन्मूलन कार्यक्रम के बर्डोद सैक्ट्रर प्रभारी डाॅ.सन्दीप यादव के नेतृत्व में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गीता यादव, सहयोगी नरेश सैनी,आशा सरला,सुमन आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनिता शर्मा के सहयोग से अजमेरीपुर में 45 वर्ष व इससे अधिक 120 महिला एवं पुरूषो को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गया। तथा 230 लोगो को सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद पर लगाया गया है। सैक्ट्रर प्रभारी डाॅ.सन्दीप यादव ने बताया कि शनिवार को 35 वैक्सीन मिली थी जिनको 12 वैक्सीन अजमेरीपुर में 120 लोगो को लगाई गई तथा 23 को 230 लोगो को बर्डोद में लगाई है। कुल 350 लोगो को वैक्सीन का डोज दिया गया है। बर्डोद 17 अप्रैल। सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद और राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय अजमेरपुर परिसर में कोरोना उन्मूलन कार्यक्रम के बर्डोद सैक्ट्रर प्रभारी डाॅ.सन्दीप यादव के सानिध्य में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता गीता यादव,सहयोगि नरेश सैनी,आशा सरला,सुमन आंगनबाडी कार्यकर्ता सुनिता शर्मा के सहयोग से अजमेरीपुर में 45 वर्ष व इसे अधिक 120 महिला एवं पुरूषो को कोरोना वैक्सीन का डोज लगाया गाया। तथा 230 लोगो के सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद पर लगा गया है। सैक्ट्रर प्रभारी डाॅ.सन्दीप यादव ने बताया कि वैक्सीन लगने के बाद भी सभी लोगो को सावधानी से रहना जरूरी है। उन्होंने सभी को कोराना गाइड लाइन की अनुपालना करने की अपील की है।