ग्राम लाठकी में नरेगा कार्य के दौरान सड़क को लेकर हुई शिकायत पर पहुंचे अधिकारी
कठूमर (अलवर,राजस्थान/अशोक भारद्वाज) ग्राम पंचायत बसेठ के गांव लाठकी में नरेगा कार्य के दौरान हुए रास्ते के विवाद पर विकास अधिकारी समय सिंह व तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा शनिवार को मौके पर पहुंचे। और समझाईश कर काम शुरू करवाया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बसेठ के ग्राम लाठकी में ग्रामीणों द्वारा एक रास्ते को लेकर विवाद बताया गया। जिस को लेकर एसडीएम कार्यालय पर शिकायत दर्ज कराई गई कि रास्ता की पैमाईश करा सडक बनाई जाये।
उपखंड अधिकारी अनिल कुमार सिंघल के निर्देश पर विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा एवं तहसीलदार सिंह मीणा संयुक्त रुप से शनिवार को ग्राम लाठकी में नरेगा कार्य के तहत चल रहे कार्य स्थल पर मौके पर पहुंचे। जहां पर परिवादी से बात की और आपसी समझाइश करा कर ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य चील की से रामबाबू शर्मा की तरफ ग्राम लाठकी सड़क निर्माण कार्य कराया। इस मौके पर विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा,तहसीलदार गिरधर सिंह मीणा, सरपंच प्रतिनिधि बिशम्भर सिंह,कानूनगो चंद्रपकाश , पंचायत समिति कार्मिक रिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।