सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू के पहले दिन शनिवार को उपखंड क्षेत्र में शनिवार को पसरा रहा सन्नाटा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर कस्बे में मेडिकल संबंधित दुकानों को अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। एसडीएम के निर्देश पर फल,सब्जी आदि की दुकानें भी बंद रही। हालांकि कुछ युवक बेवजह घूमते भी नजर आए। इधर व्यापारियों ने घर पर बैठकर टीवी, ताश आदि खेलकर अपना समय पास किया। ग्रामीण क्षेत्र के बाजार टिटपुरी, बड़ौदाकान, धौलागढ़, भनोखर आदि स्थानों के बाजार भी पूर्णता बंद रहे। कठूमर थाना अधिकारी कमल सिंह के नेतृत्व में कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे मुख्य बाजार में तीन जनों को हिरासत में लिया गया। बाद में समझाइश कर छोड़ दिया गया। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग व बगैर मास्क के घूम रहे कई लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।