गौतस्करों के हौसले बुलंद पुलिस पर की फायरिंग: पुलिस ने घेराबंदी कर आठ गोवंश को छुड़ाया, दो गोतस्कर गिरफ्तार

Feb 20, 2024 - 18:19
 0
गौतस्करों के हौसले बुलंद पुलिस पर की फायरिंग: पुलिस ने घेराबंदी कर आठ गोवंश को छुड़ाया, दो  गोतस्कर गिरफ्तार

महुवा (अवधेश अवस्थी ) दौसा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को पुलिस और गौ तस्करों के बीच फायरिंग का मामला सामने आया है. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीणा ने हिम्मत कर अपनी टीम के साथ  ट्रक का  पीछा कर आठ गोवंशों को मुक्त कराकर दो गौ तस्करों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक बाल अपचारी है. वहीं, गोवंश से भरे ट्रक को जब्त किया है. घटना दौसा जिले के सिकंदरा टोल प्लाजा के पास की है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गौ तस्करों के पास से 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब भी बरामद की है.

पुलिस उपाधीक्षक थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना ने बताया कि सोमवार की रात्रि को गौ तस्कर गोवंश को ट्रक में भरकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली ले जाने की फिराक में थे, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने से पहले ही गौ तस्करों को दबोच लिया गया. गोवंशों को  गोशाला में भेज दिया गया है. फिलहाल, एक बाल अपचारी सहित दो गौ तस्करों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

तस्करों ने टोल पर खड़े वाहनों को मारी टक्कर : दरअसल, सोमवार देर रात सिकंदरा थाना पुलिस को गोवंश तस्करी की सूचना मिली थी. ऐसे में सिकंदरा थाना अधिकारी मनोहर लाल मीणा ने अपनी पुलिस टीम के साथ सिकंदरा टोल के पास नाकाबंदी कर दी. इस दौरान गोवंश से भरे ट्रक को आता देखकर पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने ट्रक को भगाने की कोशिश की. ऐसे में बदमाशों ने भागने के चक्कर में टोल प्लाजा  से गुजर रहे कई वाहनों को भी टक्कर मार दी.

घेराबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग : - खुद को पुलिस से घिरा देखकर गौतस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी उनपर फायरिंग की. घटना में एक गो तस्कर घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर ही दो गो तस्करों को दबोच लिया. वहीं, घायल को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार गौ तस्करों ने भागने के प्रयास में टोल पर खड़े दो वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है