कैथवाड़ा पुलिस की कार्यवाही: वन संरक्षित पहाड से अवैध खनन करते एक मुलजिम गिरफ्तार
पहाड़ी उपखण्ड क़े कैंथवाड़ा थाना पुलिस ने वन संरक्षित पहाड़ से अवैध खनन करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है। उनके कब्जे से अवैध खनन करने मे प्रयुक्त सामग्री व एक मोटरसाईकिल जप्त की। दो आरोपी भाग गए उनकी तलाश की जा रही हे। थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि मुखविर खास सूचना प्राप्त हुई कि गा्रम खेडा बासोली क़े पहाड में एक व्यक्ति अवैध खनन कर रहा हे। जो इस समय हाथ मे सब्बल लेकर खेडा क़े पहाड से पत्थर निकाल रहा हे।जिस पर जाप्ता को खेडा बासोली पहूॅचा जहा वाहन से पहुंचा तो पहाड खेडा बासोली की तरफ पहाड मे मध्य मे पत्थर निकालते हुए दिखायी दिया जो जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसे घेरा देकर पकडा व उसने अपना नाम तारीफ पुत्र शौकत निवासी खेडा बताया और उससे वन संरक्षित क्षेत्र से पत्थर निकालने क़े दस्तावेज माँगने पर नहीं दिखाए और बताया पत्थर तोड़ तोड़ कर दो -तीन दिन मे ट्राली लायक इकठा हो जाने के बाद रात्रि मे मौका देखकर जुबेर निवासी ओलन्दा क़े टैक्टर-टाली मे भरवा देते हे। और जुबेर सप्लाई करता हे। मौक़े पर एक बाइक मिली जिसको उसको द्वारा काम मे लेना बताया। आरोपी तारीफ़ को गिरफ्तार किया गया और उसके काबू से बाइक और पत्थर तोड़ने क़े उपकरण बरामद किये। अन्य आरोपी जुबेर और वकील की तलाश की जा रही हे।