राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर में सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन हुआ शैक्षणिक भ्रमण
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर की सरकारी कॉमर्स कालेज मे 26 फरवरी को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सेवार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर सत्यवान यादव ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर भागीरथ मीणा ने बताया कि सेवार्थियों को नटनी का बारां और राजा भर्तृहरि धाम का भ्रमण करवाया गया। भ्रमण को लेकर सभी सेवार्थी उत्साहित दिखाई दिए।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर राजेंद्र मीणा ने बताया की नटनी का बारां स्थल पर सेवार्थियों के द्वारा श्रमदान किया गया। इस भ्रमण के दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अजय तंवर, प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज, प्रोफेसर रेणुका और सेवार्थी मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य के निर्देशन मे प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।