सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बंदरों के आतंक से जान माल को खतरा: जिम्मेदार बने अनजान
अस्पताल प्रशासन ने एसडीओ को दी लिखित मे बन्दर पकड़वाने के लिए सूचना
रैणी (अलवर / महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी उपखंड क्षेत्र के माचाडी कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बंदरों का इन दिनो आतंक बहुत ही ज्यादा बढ गया है और इन बन्दरो के आतंक से कभी भी किसी की भी जान माल को खतरा भी हो सकता है और इनके आतंक से अस्पताल प्रशासन के तथा मरीजो के भय बना हुआ है।
जिसके लिए रैणी उपखंड अधिकारी को अस्पताल प्रशासन ने रैणी एसडीओ को लिखित मे भी निवेदन किया है और लिखित मे बताया है कि बंदरों का आतंक बहुत ज्यादा है जिससे अस्पताल में कर्मचारियों एवं मरीज में डर का माहौल है पिछले चार-पांच दिनों में अस्पताल में कर्मचारियों पर जानलेवा हमला भी हो चुका है इनके हमले से किसी को भी किसी भी प्रकार से अनहोनी भी हो सकती है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने आमजन के हित को ध्यान मे रखते हुए लिखित मे दिया है कि समस्त कर्मचारियों /अधिकारियों/ आम नागरिको व मरीजों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उचित कार्रवाई करें। मिडिया को यह सारी जानकारी नवल बैरवा सेक्टर हेल्थ सुपरवाइजर के द्वारा दी गई है।