जल परमात्मा का वरदान है, हमें इस अमृत की संभाल करनी होगी - सुदीक्षा
खैरथल (हीरालाल भूरानी) संत निरंकारी मंडल की सतगुरु माता सुदीक्षा के पावन आशीर्वाद से प्रोजेक्ट अमृत स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत खैरथल मुखी कन्हैया लाल की देखरेख में स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन एवं आस-पास के क्षेत्र में सफाई अभियान आयोजित किया गया।
संत निरंकारी मंडल खैरथल की मीडिया सहायक कविता आहूजा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत निरंकारी सत्संग भवन एवं आस-पास के क्षेत्र में निरंकारी श्रद्धालु एवं सेवादार भाई बहनों ने सफाई की।बाल संगत के छोटे छोटे बच्चों ने भी अपना योगदान दिया। सतगुरु माता सुदीक्षा ने अपने प्रोजेक्ट अमृत के अवसर पर अपने आशीर्वचन में कहा कि हमारे जीवन में जल का बहुत महत्व है और यह अमृत समान है।जल हमारे जीवन का मूल आधार है। परमात्मा ने हमें यह जो स्वच्छ एवं सुन्दर सृष्टि दी है।इसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। मानव रूप में हमने ही इस अमूल्य धरोहर का दुरूपयोग करते हुए इसे प्रदूषित किया है। प्रदूषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है।