राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
भरतपुर .....जनक राज मीणा, उप निदेशक उद्यान भरतपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भरतपुर जिले के 100 किसानों ने भाग लिया। देशराज सिंह अतिरिक्त निदेशक कृषि भरतपुर खंड द्वारा वर्तमान समय में उद्यानिकी फसलों की आवश्यकता, संभावना तथा इसके लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गई। एस के सिंह उप निदेशक कृषि खंड भरतपुर ने जैविक खेती, जैविक खाद तथा जैविक कीटनाशको के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आज़ के समय में जैविक खेती समाज की आवश्यकता हो गई है। उदयभान सिंह अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय भुसावर ने उद्यानिकी फसलों में बूंद बूंद सिंचाई पद्धति की जानकारी, आवश्यकता तथा इसके लाभों की जानकारी देते हुए किसानों से आग्रह किया कि सिंचाई जल की कमी होती जा रही है, इसलिए बूंद बूंद सिंचाई पद्धति लाभदायक है।
योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान ने फल बगीचों तथा ग्रीन हाउस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आजकल कृषि जोत का आकार लगातार घटता जा रहा है, इसलिए ग्रीन हाउस की स्थापना एक तरह से आवश्यक हो गया है। ग्रीन हाउस में कम क्षेत्र में अधिक लाभ कमाया जा सकता है। गणेश मीणा उप निदेशक उद्यान संभाग भरतपुर ने प्लास्टिक मल्च तथा लो टनल की विस्तार से जानकारी दी। मीणा ने बताया कि वैर, भुसावर तथा छोंकरवाड़ा क्षेत्र में लो टनल तथा प्लास्टिक मल्च का उपयोग कर किसान भाई लाखों रुपए का लाभ कमा रहे हैं।
योगेन्द्र मीणा वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र ने नर्सरी की उपयोगिता, प्रबंधन तथा नर्सरी तैयार करने की विभिन्न वैज्ञानिक विधाओं की जानकारी दी।
प्रशिक्षण के अंत में जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान भरतपुर ने राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए उद्यान विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न अनुदानित योजनाओं की जानकारी देते हुए सभी किसानों को लोकसभा आम चुनाव 2024 में आवश्यक रूप से वोट डालने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक मतदाता की शपथ दिलवाई। अमर सिंह सहायक निदेशक उद्यान भरतपुर ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों तथा सभी किसान भाइयों का धन्यवाद ज्ञापित किया।