अलवर कलेक्टर आशिष गुप्ता ने शुक्रवार को रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे किया दौरा
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कीलपुरखेड़ा मे तथा रैणी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का तथा रैणी एसडीओ कार्यालय का एवं पंचायत समिति रैणी कार्यालय का और पुलिस थाना रैणी का औचक निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पंचायत समिति रैणी कार्यालय की मनरेगा शाखा मे एक एईएन व लेखा सहायक को सस्पेंड करने की जानकारी भी रैणी बीडीओ समुन्द्र सिंह ने मिडिया को दी है तथा कलेक्टर को इस दौरान एक इन्तकाल पिछले छ: माह से रैणी तहसीलदार कार्यालय मे नही चढ़ाने का आरोप रैणी बी पटवारी के उपर तथा तहसीलदार कार्यालय मे नरेश के उपर भी आरोप प्रकाश शर्मा ने लगाये ।
रैणी अस्पताल मे भी श्रीकांत सैदावत के द्वारा की गई शिकायतो पर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और पुलिस थाना रैणी मे किसी बालिका के परिजन कलेक्टर अलवर से मिले और रो पड़े तो कलेक्टर अलवर ने परिजनो को सान्त्वना दी। रैणी बास नांगल की महिलाओ ने अलवर कलेक्टर को बताया कि किसी हैण्डपम्प मे किसी के द्वारा मोटर डाल दी गई है और पानी भरने से मना किया जाता है तो कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।