राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
01 मार्च 2024 को राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय अलवर की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी भागीरथ मीना ने बताया कि शिविर के प्रथम सत्र में शारीरिक अभ्यास और योगाभ्यास किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर सत्यभान यादव ने की। प्राचार्य सत्यभान यादव ने सभी कार्यक्रम अधिकारियों और सेवार्थियों शिविर के सफल आयोजन के लिए बधाइयां एवम धन्यवाद दिया।
उन्होंने सभी सेवार्थियों को भविष्य में भी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सेवार्थियो ने पंजाबी, राजस्थानी एवम फिल्मी गानों पर धूम मचाई। इस अवसर पर हर्षित एवम टीम ने चुनाव पर एक नाटक का प्रदर्शन किया जिसमे जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर शिक्षा और स्वास्थ पर वोट देने का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी अजय तंवर ने सात दिनों में हुए कार्यक्रमों का प्रतिवेदन सभी के सामने रखा। इकाई प्रथम में जसकीरत और आशीष सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक रहे। इकाई द्वितीय से रोहित और हर्षित सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक रहे। इकाई तृतीय में हर्षिता और भावना सैनी सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक रहे। पूरे शिविर का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक का खिताब अविनाश चौहान को मिला। इस अवसर पर डॉ अंजली नागर, डॉ. भगवान सहाय मीना, प्रोफेसर श्वेता भारद्वाज, प्रोफेसर रेणुका, प्रोफेसर पूनम गोस्वामी और समस्त स्टाफ सदस्य एवम विद्यार्थी मौजूद रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय प्राचार्य प्रोफेसर भागीरथ मीना के द्वारा दी गई है।