देवती गांव में शीतला माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ पद दंगल व भंडारा

Feb 15, 2022 - 12:02
 0
देवती गांव में शीतला माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ पद दंगल व भंडारा

सकट (अलवर, राजस्थान/ राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के गांव देवती में सोमवार को ग्रामीणों के सहयोग से शीतला माता की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर यहां पद दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम से जुड़े राम खिलाड़ी मीणा रवि पारीक और महेश मिश्रा ने बताया कि शीतला माता के मंदिर के लिए देवती ग्राम के भक्तों की ओर से काफी समय से मांग की जा रही थी, इसी कड़ी में भक्तों की भावना के अनुरूप माताजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्राचीन महादेव मंदिर व धर्मशाला के निकट देवती ग्राम मानसागर बांध के तट पर की गई। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तीन दिवसीय आयोजन की शुरुवात शनिवार को कलश यात्रा के साथ की गई ।कलश यात्रा सुबह गाजे बाजे के साथ ठाकुर जी महाराज के मंदिर से रवाना होकर शीतला माता के स्थान पर पहुंचेगी। यहां महिलाएं ने मांगलिक गीत और भजनों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। आयोजन के दूसरे दिन रविवार को शीतला  माता मंदिर में प्रतिष्ठित होने वाली मूर्ति को बैंड बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। इस के साथ तीसरे दिन सोमवार को प्रातः 9:15 बजे शुभ मुहूर्त में पं ओम प्रकाश तालाब के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारणो के साथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई व हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यहां आयोजित पद दंगल में निरंजन सैनी एंड पार्टी बसवा व बुद्धा लाल सैनी एंड पार्टी देवती के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को धार्मिक व पौराणिक कथाएं सुना कर भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक प्रतिनिधि लोकेश मीणा व विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य राजेंद्र तिवाड़ी, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने की। इस मौके पर बाबूलाल सैनी, रामजी लाल मीणा, राम खिलाड़ी मीणा, खेम चंद मीणा, तुलसी राम मीणा, रवि पारीक, नित्यानंद जोशी, राजपाल, हीरालाल सैनी, रामजीवन सैनी, हर सहाय सैनी, रोशन लाल मीणा, मदन मिश्रा, गिर्राज प्रसाद शर्मा, छोटे लाल सैनी, अवधेश मिश्रा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है