टीबी से पीड़ित मरीजों की जांच जहाजपुर अस्पताल में होगी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण
जहाजपुर (आज़ाद नेब) जहाजपुर चिकित्सालय में अब लोगों को एक ओर जांच की सुविधा उपलब्ध हो गई है, टीबी से पीड़ित मरीजों को अब जांच के लिए बाहर नही जाना होगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एवं विधायक गोपीचंद मीणा ने टीबी जांच मशीन का आज चिकित्सालय में लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पहले इस तरह की जांच मशीन बड़े शहरों के अस्पतालों में हुआ करती थी। लेकिन अब यह मशीन गांव आ गई है। जिससे टीबी जांच दो घंटे में मशीन बता देगी ओर आपको बिमारी है या नही ओर कौनसी दवा लेनी है यह भी जानकारी मिल जाएगी। पूर्व में अधिकांश लोगों को कुपोषण के कारण टीबी रोग हुआ करता था।
स्वच्छ भारत मिशन- मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि जहां जहां मुझे गंदगी दिखाई देगी उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसमें कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। 75 हजार रुपए महीने सरकार ग्राम पंचायत को स्वच्छता के लिए पैसे देती ग्राम पंचायतें उस पैसों का दुसरे निर्माण कार्य में उपयोग कर लेती लेकिन अब यह नहीं होगा सरकार ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता का पैसा सफाई पर ही खर्च होगा। उस पैसे का उपयोग नाली निर्माण में भी नहीं कर सकते।
शिक्षा में सुधार - उन्होंने कहा कि बच्चों को पास होने के लिए 35 प्रतिशत अंक चाहिए, जितने स्कूल द्वारा नम्बर दिए जाते है उसके आधे लिखित परीक्षा में नम्बर आने चाहिए अन्यथा उस टीचर ओर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। ओर प्रैक्टिकल परीक्षाओं बच्चों से पैसा लेकर एग्जामिनर को देने का जो पुराना रिवाज चला आ रहा था उसे अब बंद करना होगा अन्यथा प्रिंसिपल एवं एग्जामिनर के खिलाफ कार्रवाई होगी। पूर्व के सालों में जिन अध्यापकों की गतिविधियां संदिग्ध रही है उनकी सूची बनवाई जा रही है उनके पोस्ट बनवाकर गांव-गांव में चश्पा किया जाएगा। उनकी सम्पत्ति पहचान की जाएगी ओर सम्पत्ति में कोई भी खामी पाई गई तो बुलडोजर चलाया जाएगा।
क्या है सीबी नोट मशीन - कार्ट्रिज आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट (सीबी-एनएएटी), एक स्वचालित डीएनए परीक्षण है जो टीबी से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए दो घंटे के भीतर एम. ट्यूबरकुलोसिस और रिफैम्पिसिन प्रतिरोध (एमडीआर-टीबी का एक संकेतक) का पता लगाता है। इस कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अशोक जाट, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नईम, अख्तर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर रामजस मीणा, जीएसएस अध्यक्ष सत्यनारायण मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव काटियां, सरपंच वेद प्रकाश खटीक, कैलाश टेपण, महेंद्र खटीक, पार्षद लव सिंह, सीमा देवी, रामप्रसाद रेगर, राजकुमार माली, पंकज घारू सहित अन्य लोग मौजूद थे।