महाविधालय में बुधवार को मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
कोटपूतली कस्बे के राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय में बुधवार को मेरा पहला वोट देश के लिए कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह ने वोट का महत्व बताते हुए कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक व्यक्ति का वोट समान रूप से किमती होता है। इसलिए हमें वोट देते समय जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि से प्रभावित हुये बिना वोट देना चाहिये, ताकि देश प्रगति कर सकें। प्राचार्य ने रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता के नारे लगाये एवं वोट डालने के लिए जागरूकता फैलाई। इस दौरान प्रो. सुरेश कुमार यादव, प्रो. उर्मिल महलावत, प्रो. मधु नागर, प्रो. पीसी. जाट, प्रो. राकेश कुमार लाटा, प्रो. देशराज यादव, प्रो. पदमा मीना, प्रो. कपूरचंद वर्मा, प्रो. रघुवीर सिंह, प्रो. बाबूलाल मीणा, प्रो. अशोक सिंह, प्रो. रविन्द्र यादव, प्रो. शुभलता यादव, प्रो. संदीप कुमार आर्य, प्रो. जितेन्द्र कुमार यादव, प्रो. सज्जन सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।
- बिल्लूराम सैनी