सीएलजी बैठक में एसडीएम रजनी मीणा ने बाल विवाह रोकने, पालनहार सहित अन्य योजनाओं दिया जोर
जहाजपुर (आज़ाद नेब) थाना परिसर में आयोजित सीएलजी बैठक में एसडीएम रजनी मीणा ने बाल विवाह रोकने, पालनहार वृद्धावस्था विधवास्था से वंचित आमजन को पेंशन दिलाने पर जोर दिया।
सीएलजी बैठक में एसडीएम रजनी मीणा ने सेक्टर में बाल विवाह रोकने ओर सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए हम हरदम प्रयासरत हैं। उन्होंने पालनहार योजना वृद्धावस्था विधवास्था से वंचित आमजन को जल्दी से जल्दी पेंशन मिले इसके लिए बिना झिझक उपखंड कार्यालय पर आकर हमें बताएं। इसके अलावा किसी भी प्रकार की आमजन को समस्या हो आप उपखंड कार्यालय पर आकर हमें बता सकते हैं। आगामी आने वाले त्योहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मना कर क्षेत्र में अमन चैन कायम रखें। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक हंसराज बैरवा, एसआई बलवीर खान नगर पालिका जेईएन महेंद्र कुमार, सत्तार गौड़, सत्यवान सोनी, ज्वाला प्रसाद आगीवाल, ओम प्रकाश कांटिया, ओमप्रकाश सोनी, रफीक चौहान, रसीद मोहम्मद नेब, एडवोकेट फारूक, अमित गुर्जर, पवन वैष्णव, रफीक पठान, रामदेव खटीक, दिनेश उपाध्याय, परमेन्द सुवालका, मुस्ताक अहमद, भागचन्द खटीक मौजूद थे।