रायपुर के पुरणमल रेगर का अपहरण मामले में अपहरण कर्ता के खिलाफ सौपा ज्ञापन
भीलवाड़ा (बद्रीलाल माली) भीलवाडा जिला के रायपुर तहसील क्षेत्र में एक युवक का मारपीट के बाद, अपहरण किए जाने के मामले अब तक सुराग नहीं मिलने से आक्रोशित लोगों ने एएसपी भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया। मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति भीलवाड़ा ने बताया रायपुर उपखंड कार्यालय के बाहर चाय की होटल चलाने वाले रायपुर थाना क्षेत्र के पूरणमल पुत्र उदयराम रेगर का कुछ बदमाशों द्वारा 8 अक्टूबर को रात्रि में मारपीट करते हुए अपहरण कर लिया, जिसकी एफआईआर थाना रायपुर में दर्ज की गई, लेकिन आज तक पूरणमल व अपहरणकर्ता का कोई सुराग तक नहीं मिलने से पीडित परिवार सदमें में है एवं रो-रोकर बुरा हाल है। घटनाक्रम के सी.सी.टी.वी. फुटेज में अपहरणकर्ता की कार व कुछ गुण्डे दिखाई दे रहे है, जिसके पुलिस के पास फुटेज है, लेकिन 5 दिन बाद भी अपहरणकर्ताओ का पता नहीं लगाना पुलिस पर सवालिया निशान खडे कर रहे है। जबकि पुलिस द्वारा परिवार एवं समाज वालो को गोलमाल जवाब दिया जा रहा है। दूसरी तरफ पूरणमल रैगर की जान को खतरा बना होने व उसके साथ किसी अनहोनी घटना होने से एस.सी./एस.टी. समुदाय में रोष व्याप्त है।समाज बदमाशों के आतंक के खिलाफ रोड परआने को मजबूर है। ज्ञापन देने वालो मे मोतीलाल सिंघानिया जिला संयोजक संविधान बचाओ संघर्ष समिति ,पंकज डीडवानिया, ज्ञानमल खटीक अंबेडकर युवा संगठन रायपुर, रामसुख बेरवा उदयराम रैगर,महेंद्र रेगर, पूरन रैगर, रामलाल रैगर, पप्पूलाल बैरवा,सहित कई लोग उपस्थित थे।