जिला कलेक्टर ने पावटा स्थित कार्यालयों एवं सीएचसी पावटा का किया निरीक्षण
कोटपुतली-बहरोड़, 7 मार्च।
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय,एवं सीएचसी पावटा का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कार्यालयों में साफ-सफाई रखने, रद्दी पड़े सामान को व्यवस्थित करने, कार्यालय में समय पर पहुंचकर आमजन की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय समय के दौरान कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने ई-फाइल की ट्रेनिंग लेकर विभागीय कार्यों को ई -फाइल के माध्यम से संपादित करने के लिए निर्देशित किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा का औचक निरीक्षण कर आपातकालीन सेवाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत कर स्वास्थ्य केन्द्र में मिलने वाली सुविधाओं व उपचार की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सा सेवाओं के संबंध में फीडबैक लिया। उपचार की त्वरित व्यवस्था सहित निःशुल्क दवाईयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला कलेक्टर ने जांच पर्ची काउंटर की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार कर स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी को निर्देश दिये कि सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। इस संबंध में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों को तुरंत उपचार मिले, उन्हें यहां वहां भटकना नहीं पड़े, इसकी पुख्ता व्यवस्था की जाए। इस दौरान पावटा एसडीएम कपिल कुमार, तहसीलदार प्रवीण कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।