राजगढ़ में आदिवासी मीणा समाज का जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम 10 को होगा आयोजित
आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव व ढाणियों में किया जनसंपर्क लोगों से आयोजन में पहुंचने का किया आह्वान
सकट आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के तत्वाधान में 10 मार्च को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के अध्यक्ष रामकिशन आदुका एवं सेवा संस्थान से जुड़े पदाधिकारी लल्लू राम खुर्द, भागचंद बाबूजी कुंडरोली, गाजी राम मीणा सुरेर आदि ने गांव नीमला, मोतीवाड़ा, राजपुर बड़ा, सकट, नाथलवाड़ा,बीधोता, वीरपुर, लाकी खेड़ली प्रधाना का गुवाड़ा, देवती रामसिंहपुरा, कुंडला, धौलान, श्रीचंद्रपुरा, दौलतपुरा, कुंडरोली, बड़ला, खरकड़ा सहित अन्य कई गांवो व ढाणियों में प्रचार गाड़ी के साथ पहुंचकर लोगों से जनसंपर्क किया और लोगो को कार्यक्रम के सम्बन्ध में पम्पलेट आदि सामग्री बांटकर 10 मार्च रविवार को आदिवासी छात्रावास भूमि थाना राजाजी पेट्रोल पंप के सामने मेगा हाईवे के पास काली पहाड़ी राजगढ़ में आयोजित होने वाले आदिवासी मीणा समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई। आदिवासी सेवा संस्थान राजगढ़ के अध्यक्ष रामकिशन आदुका ने बताया कि आदिवासी मीणा समाज के इस जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में सत्र 2022-23 में अलवर जिले के मूल निवासी एवं अन्य जिलों के अलवर जिले में अध्ययन करने वाले कक्षा 10 वीं 12 वीं में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं राजकीय महाविद्यालय के स्नातक प्रत्येक संकाय व स्नातकोत्तर के प्रत्येक विषय में महाविद्यालय टॉपर विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय व महाविद्यालय फेडेरेशन स्तर के राष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट