पुलिस नें 51 गौवंशों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया, तीन गौतस्करों को गिरफ्तार करने में की कामयाबी हासिल
किशनगढ़बास थाना पुलिस गौ तस्कारी पर लगाम लगाते हुए 51 गौवंशों को मुक्त कराकर गौशाला भिजवाया तथा तीन गौ तस्करों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थानाधिकारी राजीव डूडी नें बताया कि शुक्रवार की देर रात्रि को सूचना मिली कि कुछ लोग लंगड़बास गांव के जंगलों से होते हुए कुछ गौवंशो को तस्करी कर ले जा रहे है। इस पर पुलिस टीम गठित कर मौके पर पहूँची जहां बोलनी चैक से टीहली की ओर जाने वाले रास्ते पर तीन लोग गौवंशों को पैदल-पैदल ले जाते हुए दिखाई दिये। जिन्हे पुलिस ने रोककर पूछताछ की तो वह लोग पुलिस के सवालों का सुतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दे पाये। इस पर पुलिस नें उन लोगों से गहनता से पूछताछ की तो उन्होनें गौवंशों को तस्करी कर ले जाना बताया। जिसपर पुलिस नें 5 गौवशों को आरोपयों से छुड़वाकर घाटा बम्बोरा स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में पहुंचाया। पुलिस गौ तस्करी के अरोप में नासीर पुत्र जैकम मेव उम्र 25 साल, निवासी मिर्जापुर थाना किशनगढ़ बास, हिदात पुत्र उमरी मेव उम्र 27 साल निवासी मिर्जा पुर थाना किशनगढ़ बास और कमल पुत्र दाताराम गुर्जर उम्र 19 साल निवासी टिहली थाना तिजारा को गौ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुक्त कराई गये गौवंशों में 8 गायें दुधारु थी जिनकी आड़ में आरोपी गौवंशों की तस्करी कर ले जा रहे थे। पुलिस मामले में जांच कर रही है।