रमजान का चांद नजर आया, आज से रमजान शुरू
मकराना (मोहम्मद शहजाद) सोमवार शाम को चांद दिखने के साथ ही रमजान का पवित्र महीना शुरू होने के साथ ही मंगलवार को पहला रोजा है। मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज अदा करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना रमजान का चांद नजर आया। रहमतो और इबादत का पवित्र महीना रमजान आरंभ हो गया और मंगलवार को पहला रोज़ा होगा। देशभर की मस्जिदों में ईशा की नमाज़ के साथ ही तरावीह की विशेष नमाज अदा की जा रही है। मकराना में भी तैयारियां पूरी हैं और सभी जगह ईशा की नमाज के साथ तरावीह की नमाज होगी। इस नमाज में कुरान शरीफ हिफ्ज करने वाले हाफिज कुरान का पाठ सुनाते हैं। उनके पीछे खड़े होकर लोग कुरान को सुनते है और नमाज अदा करते है। 30 दिन तक मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करेंगे।