रंग मत डाले रे सांवरिया ,,,, सकट के रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में हुआ फागोत्सव का आयोजन, होली के गीतों पर झूमे श्रद्धालु
सकट कस्बे के पाई गुवाड़ा रोड़ नदी किनारे स्थित रामेश्वर धाम वीर हनुमान मंदिर में मंगलवार को बलराम सत्संग मंडल बांदीकुई के तत्वाधान में फागोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर मंदिर भगवान श्री रामजी हनुमान जी द्वारकाधीश जी श्यामजी एवं शिव दरबार सजाया गया। मंदिर के महंत रमाकांत जैमन ने बताया की फागोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ सकट गांव के स्थानीय गायक कलाकार बाबू लाल चौबे व हरिमोहन झालानी ने गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है गाकर की वही फागोत्सव के दौरान बांदीकुई के कलाकार महेश बोहरा गिर्राज मेठी व जयप्रकाश शर्मा ने श्याम जी का भजन रात श्याम सपने में आए दहिया पी गए सरररर व बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लता पता व छोटी सी थारी आगली जी कया डूंगर ने उठायो जी ओ जी सांवरा,, जैसे भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया। वही कलाकार शिव प्रसाद सोनी व ओमप्रकाश सैनी ने रंग मत डाले रे सांवरिया म्हारो गुर्जर मारे रे रंग मत डाले रे जैसे भजनों के साथ ही उन्होंने हनुमान जी श्री राम जी व शिव जी के भजनों के साथ ही होली गीतों की मधुर मधुर प्रस्तुतियां पेश की। होली गीतों पर श्रद्धालु जमकर महिला थिरके और फुलों से होली खैली। इस मौके पर मंदिर को आकर्षण रोशनी से सजाया गया। फागोत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बसवा राजगढ़ बांदीकुई अलवर दौसा जयपुर दिल्ली सहित अन्य स्थानों से श्रद्धालु पहुंचे।कार्यक्रम का समापन महा आरती के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को पंगत में बैठा कर प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर जय हनुमान जन उपयोगी सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिमोहन शाहरा, सेवक उमाशंकर मेहरवाल, राधे गोपाल, हरि मोहन झालानी, मुरारी लाल, मुकेश लवलेश, राधा मोहन डंगायच, रामोतार पाटोदिया, कृष्णा दौसा, हजारी लाल, शिव चरण पाटोदिया, नवीन झालानी सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा