हनुमान जी महाराज की मूर्ति सहित त्रिशूल किया खंडित: चांदी के छत्र नकदी सहित अन्य सामान पार
राजगढ़ (अलवर) राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के प्राचीन नरवास ग्राम राजपुर बडा में अज्ञात चोर कुलदेवी सत्ती माता मंदिर हनुमानजी की मूर्ति को उखाड़कर तोड़ खंडित करने के अलावा चांदी के चार छत्र बक्सों में रखे करीब साढ़े तीन हजार रुपए ,घी,तेल सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए।
पंडित इतिचंद शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों ने घटना की रिपोर्ट टहला थाने में दर्ज कराई कि बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने हनुमानजी की मूर्ति को उखाड़कर खंडित कर दिया एवं माताजी का त्रिशूल भी काट कर खंडित कर दिया इसके अलावा बक्सों में रखे चार चांदी के छत्र, करीब साढ़े तीन हजार रुपए की नकदी सहित अन्य सामान पार कर ले गए। रिपोर्ट में बताया कि मंदिर के आसपास समाजकंटको का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे गंभीर वारदातें होने की संभावनाएं बनी हुई है। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर मौका देखकर अज्ञात समाज कंटकों कि तलाश की जा रही है।
- अनिल गुप्ता