विद्याधर नगर स्थित महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में छात्राओं को निशुल्क साइकिलें की वितरण
चौमूं (जयपुर /राजेश कुमार जांगिड़) जयपुर शहर के विद्याधर नगर में स्थित महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय में बुधवार को राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना के द्वारा कक्षा 9 में नियमित अध्यनरत 94 छात्राओं को स्थानीय विद्यालय में विशिष्ट अतिथि प्रियंका अग्रवाल , पार्षद वार्ड नंबर 21, दिनेश कांवट , पार्षद वार्ड नंबर 26, शैलेन्द्र शर्मा ,पार्षद वार्ड नंबर 17 , श्याम शर्मा एवम जयंत कुमावत, भाजपा पूर्व मंडल महामंत्री विद्याधर नगर , एसडीएमसी / एसएमसी सदस्यों, अनेक गणमान्य लोगों, विद्यालय स्टाफ साथियों के द्वारा निशुल्क साइकिल वितरित की गई। बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की इस योजना की सभी ने प्रशंसा की। अभिभावकों एवं बालिकाओं में साइकिल प्राप्त करने के प्रति बहुत उत्साह देखा गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। अतिथियों व अभिभावकों ने प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ एवम सभी विद्यालय स्टाफ द्वारा लगातार किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन एवं छात्रहित व विद्यालय विकास के कार्यों की बहुत प्रशंसा की गई। प्रधानाचार्य बच्चू सिंह धाकड़ ने बताया कि यह विद्यालय न केवल विद्याधर नगर क्षेत्र बल्कि संपूर्ण राजस्थान में एक पहचान बनाए हुए है । इस सरकारी विद्यालय में बच्चों का प्रवेश दिलाने के प्रति अभिभावकों का बहुत रुझान रहता है। इस विद्यालय में मात्र दो सत्रों में ऐतिहासिक नामांकन वृद्धि होकर हजारों की संख्या में कक्षा नर्सरी से 12वीं ( विज्ञान, कला एवं वाणिज्य ) में अध्यनरत है।