पट्टों का भौतिक सत्यापन कराएगी नगर परिषद, फर्जी पट्टे होंगे निरस्त
भीलवाड़ा,राजस्थान
नगर परिषद द्वारा अब तक दिए गए पट्टों का भौतिक सत्यापन कराएगा और अगर कोई फर्जी दस्तावेजों से पट्टा बनाता है तो उसे निरस्त किया जाएगा।
सभापति राकेश पाठक ने कहा कि नगर परिषद द्वारा बनाए गए पट्टों में से कुछ की शिकायत मिल रही है। फर्जी पट्टे बनने की अगर कोई लिखित में शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। ऐसी शिकायतों की जांच के लिए कमेटी का गठन किया जा रहा है। जांच में अगर दस्तावेज फर्जी पाए जाते है तो उस पट्टे को नगर परिषद निरस्त करेगी। उन्होंने कहा कि मौखिक तो कई फर्जी पट्टे बनने की शिकायतें मिली है लेकिन अब तक मात्र दो शिकायतें ही फर्जी पट्टे की आई है। इन शिकायतों पर जिन लोगों ने पट्टे बनाए है उनसे दस्तावेज मांगे है। दस्तावेज मिलने पर उनका भौतिक सत्यापन कराया जाएगा। अगर दस्तावेज फर्जी निकलते है तो पट्टे निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
पाठक ने बताया कि फर्जी पट्टों की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नगर परिषद ने अपने स्तर पर यह फैसला किया है कि अब तक बने पट्टों का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा ताकि फर्जी पट्टे निरस्त किए जा सके।