जल जन जागरण रथ यात्रा के माध्यम से लगातार गांव गांव ढाणी ढाणी में अभियान जारी
रथ यात्रा को जगह-जगह मिल रहा है जोरदार समर्थन-चंग धमाल के माध्यम से कुंभाराम लिफ्ट योजना के पानी की मांग
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
चौफुल्या चंवरा में 35 वें दिन ,जोधपरा में 22 वें दिन , बागोली में 19 वे दिन उदयपुरवाटी जल जनजागरण रथयात्रा के माध्यम से लगातार जारी रहा। आज यात्रा किशोरपुरा, नेवरी, गुड़ा,पौख, चंवरा ककराना जगदीशपुरा, दीपपुरा आदि गांवों में भ्रमण किया।
विभिन्न गांवों में ढाणी ढाणी गांव गांव गली गली जाकर जन जागरण कर लोगों को जागृत किया गया,इस दौरान रथयात्रा ने जगह जगह बहुत जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है, रथयात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया।
इस दौरान सभी ने उदयपुरवाटी के लिए घोषित 1350 करोड़ रुपए कुम्भा राम लिफ्ट योजना का पानी शीघ उदयपुरवाटी को दिए जाने की मांग की ,साथ ही 1994 यमुना नहर समझौता को जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान सभी जगह रथयात्रा के समर्थन में लोगों का जबरदस्त समर्थन मिला, किशोरपुरा में रिटायर्ड अध्यापक मदनजी व भींव जी के नेतृत्व में, नेवरी में वर्तमान सरपंच नरपतसिंह व पूर्व सरपंच तेजपाल जी के नेतृत्व में जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।
पानी की जबरदस्त किल्लत को लेकर महिलाओं ने खाली मटके लेकर विरोध प्रदर्शन किया व कुछ महिलाओं ने कई जगह मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। इस तरह रथयात्रा ने गली गली जाकर आमजन को जागृत करने का काम कर रही है,।
इस दौरान अखिल रिटायर्ड भींव राम,मदन लाल, नेवरी सरपंच नरपतसिंह सिंह व पूर्व सरपंच तेजपाल ने भी कुम्भा राम लिफ्ट योजना के संबंध में संबोधित किया , साथ ही अन्य अनेक ग्रामवासियों ने संबोधित किया।
रथयात्रा संयोजक के के सैनी ने कहा कि उदयपुरवाटी के लिए जल ही जीवन है , इसके लिए जब तक पानी नहीं मिलेगा,तब तक धरना प्रदर्शन विरोध जारी रहेगा।जब तक सरकार कुम्भा राम लिफ्ट योजना के वर्क आर्डर जारी नही करती है,तब तक रथयात्रा को जारी रखेंगे । संघर्ष समिति अध्यक्ष नथु राम ने बताया कि कुम्भा राम लिफ्ट योजना व 1994 यमुना नगर समझोता को जमीनी स्तर पर लागू करने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान बाबूलाल ,मदन लाल, बंशी लाल,मुस्ताक, मुखा राम, सोहनलाल, ,राम स्वरूप,छोटु बाल्मीकि, रामकरण मेघवाल , विमला देवी,, मंजू अंजू देवी,,सावित्री देवी ,शीला देवी,पूजा देवी,सरस्वती, मनोहरी पतासी आदि सैकड़ों ,-ग्रामीणवासीयो ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
कल रात को रथ यात्रा के माध्यम से रात्रि किसान चौपाल के माध्यम से जगह जगह चंग धमाल के माध्यम से भी कुम्भा राम लिफ्ट योजना का पानी की मांग की गई है।