चुनाव तैयारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक
अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए समन्वय से कार्य करें - डीसी
भरतपुर, 18 मार्च। लोकसभा आमचुनाव की तैयारियां एवं कानून व्यवस्था की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक सोमवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई जिसमें पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश, संभाग के सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित रहे।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए आयोग की मंशा के अनुरूप तैयारियों को समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों की व्यवस्था से लेकर मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करें तथा गुणवत्ता के साथ कार्य संपादित किये जायें। उन्होंने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, वनरेबल पॉइन्ट को चिन्हित कर सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को संयुक्त भ्रमण के साथ आम मतदाताओं से संवाद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी सुविधाऐं विकसित कर शेडो एरिया में कम्यूनिकेशन प्लान बनाकर कार्य करें।
चुनाव पूर्व तैयारियां
संभागीय आयुक्त ने सभी अधिकारियों को मतदान दिवस पूर्व की जाने वाली तैयारियों को प्रभावी रूप से समय पर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को पाबंद करने, इस्तगासा तामील की कार्यवाही धरातल पर समय पर पूरी हो। क्षेत्र में जारी अनुज्ञापत्र लाईसेंस के हथियार समय पर जमा किये जायें। आदेशों की पालना नहीं करने वाले अनुज्ञापत्रधारियों को निरस्त की कार्यवाही की जाये।
चैकपोस्ट पर लगेंगे सीसीटीवी
संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में अन्य प्रदेशों से लगने वाली सीमाओं पर 24घंटे निगरानी वाले चैकपोस्ट स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे से अभय कमाण्ड सेंटरों के माध्यम से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। संभाग में 18 अंतरस्टेट नाके एवं 36 स्थाई अस्थाई चैकपोस्टों का अधिकारी समय-समय पर निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि एफएसटी एवं एसएसटी की टीम लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवांछिक तत्वों, वाहनों की जॉच कर आयोग के निर्देशों की अक्षरश पालना कराई जाये। उन्होंने अंतरजिलों से लगने वाली सीमाओं पर भी प्रभावी निगरानी की व्यवस्था करने एफएसटी की टीम को लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रखने के निर्देश दिये।
मतदान प्रतिशत बढाने के दिये लक्ष्य
संभागीय आयुक्त ने सभी जिलों में स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढाने के लिए कार्ययोजना बनाकर चिन्हित क्षेत्रों में विशेष गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी जिले 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर कार्य करें। ऐसे क्षेत्र जिनमें पिछले चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा उनमें व्यक्तिश जाकर मतदाताओं से सम्पर्क करें। बाहर रहने वाले नागरिकों के परिजनों से सम्पर्क कर मतदान दिवस पर आने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने होम वोटिंग, दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधा की भी समीक्षा कर समय पर तैयारियां करने के निर्देश दिये।
आम मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान, प्रभावी को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही - आईजी
पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव के दौरान कानून व्यवस्था एवं मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान किये जाने के लिए अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व की जाने वाली प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करें जिससे आयोग की मंशा के अनुरूप सीजर की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने अवैध शराब, अवैध हथियारों के सीजर की कार्यवाही के साथ नकदी एवं अवैध वाहनों के परिवहन की जॉच भी सभी चैकपोस्टों पर अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एफएसटी व एसएसटी दलों को लगातार भ्रमणशील रखते हुए आम मतदाताओं में भयमुक्त होकर मतदान के लिए संदेश देने का कार्य करें।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने चुनाव तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला निर्वाचन अधिकारी करौली नीलाभ सक्सैना, जिला कलक्टर डीग श्रुति भारद्वाज, जिला कलक्टर धौलपुर श्रीनिधि बीटी, जिला कलक्टर सवाईमाधोपुर खुशाल यादव, जिला कलक्टर गंगापुर सिटी गौरव सैनी, पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा, पुलिस अधीक्षक डीग राजेश मीना, पुलिस अधीक्षक करौली ब्रजेश ज्योति उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक सवाईमाधोपुर ममता गुप्ता, पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरडा, पुलिस अधीक्षक गंगापुर सिटी सुजीत शंकर ने चुनाव तैयारियों की जानकारी दी। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ब्रजेश चंदोलिया, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीना सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
--00--