शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) उपखण्ड के जयपुर रोड पर स्थित श्रीमती महादेवी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में गुरुवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र अलवर जिला युवा अधिकारी पंकज यादव के निर्देशानुसार श्रीकृष्णा शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में चम्मच-नींबू दौड़, बोरी दौड़, मटका दौड़, जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 97 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य होशियारसिंह यादव, कोर्डिनेटर गजेंद्रसिंह तंवर, देवेंद्रसिंह शेखावत, नरेश कुमार शर्मा, सचिव सुनील कुमार शर्मा, निदेशक मोनू शर्मा, कार्यक्रम प्रभारी पिंकी मीणा, कृपा देवी के द्वारा दीपक प्रज्ज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। बालिकाओं ने खेलकूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। चम्मच-नींबू दौड़ प्रतियोगिता में पूजा यादव पुत्री शंभूदयाल यादव ने प्रथम स्थान, किरण मीणा पुत्री मन्सूराम मीणा ने द्वितीय स्थान, बोरी दौड़ में सपना मीणा पुत्री मदनलाल मीणा ने प्रथम स्थान, गल्ला सैनी पुत्री बाबूलाल सैनी ने द्वितीय स्थान, रजनी पंवार पुत्री छाजूराम सैनी ने तृतीय स्थान, मटका दौड़ में सनिता पुत्री बाबूलाल ने प्रथम स्थान, शीला मीणा पुत्री रामकिशन मीणा ने द्वितीय स्थान, जलेबी दौड़ में मोनिका शर्मा पुत्री देवीसहाय शर्मा ने प्रथम स्थान, सन्तोष यादव पुत्री बाबूलाल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर क्षेत्र में नाम रोशन किया। विजेता व उपविजेता प्रतिभाओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया। सचिव सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि खेलों से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक क्षमता का विकास तो होता है और खेलों से अपनेपन की भावना का विकास भी होता है। इसके साथ ही खेल हमारे जीवन के महत्वपूर्ण पहलूओं में से एक है। खेलों में अनुशासन का पालन बहुत जरूरी है। इस मौके पर जयराम, नीलम शर्मा, बृजमोहन शर्मा, रामकिशोर शर्मा, विक्रम यादव, संतोष चौधरी, मंजू गुर्जर, मंजीता यादव, पूजा मीणा, निशा स्वामी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद थी।