दाँतलौठी में अज्ञात बीमारी के चलते पशुपालक के 4 पशुओ की मौंत
भरतपुर,राजस्थान / पदम चंद जैन
ड़ीग (26 नबम्बर) ड़ीग उप खंड के गांव दाँतलौठी में अज्ञात बीमारी ने दस्तक दे दी है जिसके संक्रमण के चलते 4 पशुओं की मौंत हो गई।मृत पशुओं में एक दुधारु गाय एक भैंस सहित एक बछिया एवं एक पडिया ने दम तोड दिया।गाय ने अभी 15 दिन पहले बछिया को जन्म दिया जबकि भैंस 6 माह की गर्भवती थी।वहीं ज्ञान सिंह पुत्र मीहलाल जाट की एक 3 साल की पडिया भी अज्ञात बीमारी के चलते जिंदगी मौंत के संघर्ष से जूझ रही है।पशुपालक देशराज सिंह पुत्र मीहलाल जाट ने बताया कि उनके पशुओं में 8 दिन पहले हल्का बुखार सहित सांस लेने की तकलीफ के लक्षण नजर आये जिसमें पशु चारा पानी छोड मौंत का ग्रास बन गये।बीमारी के चलते 4 दिन के अंतराल में चारों पशुओं ने आखिर दम तोड दिया।पशुओं की अकाल मौंत से पूरा पशुवाडा ही खाली हो गया।एक के बाद एक पशु की ताबड़तोड़ मौंत की खबर मिलते ही अन्य पशुपालकों में हडकंप मच गया है।अब गाँव के अन्य पशुपालकों में उनके पशुओं में अज्ञात बीमारी फैलने का डर सताने लगा है।गुरुवार को पशुओं की मौंत की खबर मिलते ही कस्बा के प्राथमिक पशु स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा प्रभारी डा.सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 4सदस्यीय टीम मौंके पर पहुंची और रोग की चपेट में अन्य पशुओं का इलाज आरंभ किया।पशुपालक के दुधारु पशुओं की मौंत से अब उसके बच्चों के समक्ष दूध का संकट पैदा हो गया है।