यूपी में 4 लोगो पर पाकिस्तानी झंडा फहराने का आरोप, देशद्रोह का मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक झंडा पाकिस्तानी नहीं बल्कि इस्लामिक मस्जिदों पर लगने वाला झंडा, भारी पुलिस फोर्स तैनात, भीड़ ने तोड़ी आरोपी की गाड़ी
मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के चौरीचौरा क्षेत्र का है जहां नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्ड 10 में स्थित निराला नगर मे एक मकान की छत पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया, झंडा फहराने की बात आग की तरह चारों तरफ फैल गई
मामले को गंभीरता से लेते हुए हंगामे के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी, मौके पर फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर श्याम बहादुर सिंह ने मौके पर इकट्ठा भीड़ को हटवाया, पुलिस ने मकान को चिन्हित कर उसे खुलवाने का प्रयास किया दरवाजा खोलने पर उसके अंदर से एक युवक को जैसे तैसे कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया, मौके पर मौजूद भीड़ से निकलकर कुछ लोगों ने आरोपी की खड़ी गाड़ी से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया,
वही आरोपितों के परिजनों का कहना है कि झंडा धार्मिक है बिना वजह के पाकिस्तानी बताकर मामले को तूल दिया जा रहा है
फोटो को वायरल होता देख विश्व हिंदू परिषद के नेता अमित वर्मा, आरएसएस के वीरेंद्र सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, मौके पर इकट्ठा भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी भीड़ को उग्र होता देखते हुए घर की छत से झंडा उतार दिया गया देखते ही देखते मकान मालिक तालिब के खिलाफ नारेबाजी तेजी से होने लगी है, लोगों का कहना है कि यह जघन्य अपराध है इसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पांडे ने पुलिस में तहरीर दी और तालीम, पप्पू, आशिकी व आरिफ को देशद्रोह की धारा 124A के तहत मुकदमा दर्ज कियाघटनास्थल पर पहुंचे एसपी नॉर्थ मनोज अवस्थी झंगहा व पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंचे जहां एसपी नार्थ ने भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया
गोरखपुर एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि पाकिस्तानी झंडा फहराने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पांच अलग-अलग झंडे बरामद किए हैं तहरीर के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ देशद्रोह की धारा के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की छानबीन की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी
- रिपोर्ट- शशि जायसवाल