समाधान दिवस का हुआ आयोजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने सुनी समस्याएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में किसी तरह का भ्रष्टाचार, कार्य मे ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, एडीएम बदायूँ ऋतु पुनिया
दातागंज (बदायूँ, उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल/ अभिषेक वर्मा) उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार लगाए जाने वाले समाधान दिवस के अंतर्गत दिन शनिवार को तहसील दातागंज परिसर में अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूँ ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे उपजिलाधिकारी पारस नाथ मौर्य ,तहसीलदार दातागंज एवं नायव तहसील दातागंज राजकुमार सिंह मौजद रहे। समाधान दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को अपर जिलाधिकारी प्रशासन बदायूँ ऋतु पुनिया ने गंभीरता से सुना अधीनस्थों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही पूर्व में आयी शिकायतों के बारे में अधीनस्थ अधिकारियों से वार्ता कर कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे माननीय योगी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशन में किसी तरह का भ्रष्टाचार, कार्य मे ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी । मुख्य रूप से राशन वितरण एवं बिजली की शिकायतें मिली। वही एक बुजुर्ग महिला समाधान दिवस में आई, महिला जो कि राशन लेने को लेकर काफी परेशान थी उसके राशन कार्ड में कुछ कमी के कारण राशन नहीं मिल पा रहा था जिससे परेशान होकर समाधान दिवस में उपस्थित तेजतर्रार, ईमादार अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के सामने अपनी समस्या रखी जिसको देखते ही उन्होंने समाधान दिवस में संबंधित सप्लाई अधिकारी को बुलाया, वह छुट्टी पर होने के कारण मौजूद सप्लाई दफ्तर में तैनात बाबू को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया कि इनकी समस्या का निस्तारण कर तत्काल इनको राशन दिलाए इस तरह की पुनः शिकायत मिलने पर संबंधितो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर शासन को लिख दिया जाएगा।