1 करोड़ से ज्यादा की अश्लील चैट के माध्यम से साईबर क्राइम के 19 आरोपी गिरफ्तार, 26 मोबाइल बरामद
सोशल मीडिया के माध्यम से सैक्ट चैट कर ब्लैकमैलिंग व ओएलएक्स पर विज्ञापन के नाम से ठगी करने के बढ़ते मामलो के चलते कुछ दिन पूर्व SOG DIG डॉ शेलेन्द्र कविराज गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र का दौरा कर चुके है जिनके साथ अलवर SP तेजस्वनी गौतम , प्रशिक्षु IPS विकास सागवान मोजूद थे और लोगो को समझाइस का प्रयास किया गया था
अलवर / राजस्थान
अलवर जिले के गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से सैक्ट चैट कर ब्लैकमैलिंग व ओएलएक्स पर विज्ञापन के नाम से ठगी करने वाले 19 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 26 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों ने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी करना कबूल किया है। 14 अक्टूबर को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली कि गाँव भैंसडावत से बन्धेडी की तरफ जाने वाले रास्ते में खाली जगह पर करीब 20-25 व्यक्ति बैठे हुए हैं, जो मोबाईल पर लोगों से व्हाट्स अप अश्लील विडियो चौट कर ब्लैकमैलिंग व लोगों को वाहन की फोटो वआर्मी मैन की फोटो दिखाकर कर ओएलएक्स की ठगी करते है
इस इतला पर लाखनसिंह स.उ.नि. ईन्चार्ज चौकी नसवारी व रामपाल को मुखबिर की सूचना से अवगत करवाकर गोविन्दगढ से रवाना होकर गाँव भैंसडावत से बन्धेडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर पहुँचे वहाँ करीब 20-25 व्यक्ति अपने मोबाइलों में कुछ करते हुये दिखायी दिये । जिनको जाप्ता की मदद से घेरा देकर दबोचा गया। आरोपी मोबाईल मे व्हाट्सअप एप व बिजनैस अकाउन्ट व अन्य फोन - पे, गुगल- पे, पेटीएम व फेसबुक अकाउन्ट विभिन्न नामो से बनाकर रखते हैं आरोपी व्हाट्सअप अकाउन्ट के जरिये लडकी द्वारा न्यूड होकर गन्दी हरकत करते हुए का वीडियो चलाकर पीडित को गन्दी हरकत करने के लिए उकसाकर उसकी स्क्रीन की रिकार्डर एप की सहायता से स्क्रीन रिकार्डिंग कर लेते है जिससे सम्बन्धित पीडित को स्क्रीन रिकार्डींग विडीयो भेजकर सोशल मिडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रूपये ठगते है ओएलएक्स व अन्य सोशल साइट्स के द्वारा वाहनों के बेचने के विज्ञापन व फोटो दिखाकर सेना के जवान बनकर फर्जकारी कर रूपये ऐंठते हैं जिस पर पुलिस ने फारूख पुत्र फकरू , शाहरूख पुत्र फकरू, मौसम पुत्र सुस्सन ,राकेश पुत्र राधेश्याम, समयदीन पुत्र शुभराती ,साकिर पुत्र मिसरू निवासी भैंसडावत, गोविन्दगढ,, वारिस पुत्र नसरू मेव, निवासी सतवाडी पुलिस थाना पहाडी, मोहम्मद्दीन पुत्र मंगतू निवासी पथरोडा पुलिस थाना गोविन्दगढ, रफ मोहम्मद पुत्र चाव खां , रहीश पुत्र चाव खां , रूकसार पुत्र कासम, राहुल पुत्र हारून , इरसाद पुत्र हाकम, आरिफ पुत्र मजीद, नाहिद पुत्र खुशीमल, आजिद पुत्र हारून, सुबदीन पुत्र मजीद, इदरीश पुत्र अभयसिंह, अरफित पुत्र चाव खां, निवासी बन्धेडी को गिरफ्तार किया है।