25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर ठगे 40 हजार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना थाना क्षेत्र के गांव मुआवली नगला निवासी एक युवक को बुधवार को अज्ञात ठग ने उसके मोबाइल फोन पर बात कर उसकी 25 लाख रूप्ए की लाटरी निकलने का झांसा देकर अपनी बातों में फंसा लिया और उससे तीन बार में 40 हजार रूप्ए एक ईमित्र के माध्यम से अपने खाते में जमा करवा लिए। यह युवक लॉटरी निकलने की बात से इतना उत्साहित था कि उसने अपनी बेबा मां की एक बात नही सुनी और अपनी मां व उसकी बैंक पासबुक को लेकर अपने गांव से ईमित्र के पास बयाना पहुंचा और बैंक खाते से रूप्ए निकलवाकर अज्ञात ठग के कहे अनुसार ईमित्र के माध्यम से उसके खाते में जमा करवा दिए। पीडित युवक पवन जाटव व उसकी मां गौरा जाटव ने बताया कि बुधवार दोपहर को ज बवह अपने खेतों की कटाई में लगे हुए थे तब किसी ने पवन को उसके मोबाइल पर फोन कर कहा कि उसकी 25 लाख की लॉटरी निकली है। जिसका अभी रजिस्ट्रैशन होगा आप 15 हजार रूप्ए अभी जमा कराए। युवक ने 15 हजार रूप्ए जब जमा करवा दिए तो फिर बीस हजार रूप्ए उसका खाता चालू करने व टैक्स के जमा कराने को कहा इसके बार 5 हजार रूप्ए और जमा करवाए। चौथी बार फिर से फोन आया कि इनाम की रकम ट्रांसफर करने के लिए खाते में 45 हजार रूप्ए और जमा कराओं । युवक यह रकम जमा कराने को तैयार हो गया। किन्तु उसकी मां ने ऐसा नही करने दिया और वह भागी भागी तुरंत पुलिस थाने पहुंची।थाने पहूँचकर पुलिस को ठगी की यह वारदात बताई जिस पर पुलिस ने तुरंत ही एक्शन लेते हुए इसकी सूचना जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सायबर सैल को देकर ईमित्र के माध्यम से अज्ञात ठग के खाते में ट्रांसफर किए गए 40 हजार रूप्ए के भुगतान को रूकवाया। पुलिस हैड कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि यह राशि पीडित के खाते में जल्द ही वापस आ जाएगी।