भरतपुर जिले में पहली बार किसी सीएम ने एक साथ इतने विकास के काम दिए है। जिनसे भरतपुर की तस्वीर ही बदल जाएगी:- डॉ.सुभाष गर्ग
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) तकनीकी एवं उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.सुभाष गर्ग ने कहा है कि 70 साल के इतिहास में किसी भी सीएम ने भरतपुर जिले के लिए एक ही बार में एक साथ इतनी विकास की योजनाऐं मंजूर नही की जितनी इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की है। उन्होंने भरतपुर जिले को मुख्यमंत्री की ओर से दी गई विकास की विभिन्न सौगातों का उल्लेख करते हुए बताया कि इस वर्ष ही मुख्यमंत्री ने भरतपुर जिले के लिए 16 सौं करोड रूप्ए की विकास योजनाऐं मंजूर की है। जिनसे भरतपुर जिले की तस्वीर ही बदल जाएगी। उन्होंने इसके लिए खासतौर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व यूडीएच मंत्री शांती धारीवाल का भी आभार जताया। वह मगलवार रात्रि को कस्बे में अग्रवाल समाज की ओर से आयोजित स्वागत व अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्यमंत्री सुभाषगर्ग का पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने चांदी का मुकुट व साफा पहनाकर एवं तलवार व स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा अग्रवाल समाज व खाध व्यापार संघ ने 51 किलों की माला पहनाकर व शाल ओढाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर यूपीएससी परीक्षा में 192 वीं रैंक प्राप्त करने वाले कस्बा निवासी मेधावी युवक गौरव गोयल व उसके माता पिता का भी विशेष तौर पर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए उन्होंने केन्द्र सरकार पर राजस्थान की जनता खास तौर से भरतपुर संभाग के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि डीएपी का आयात व कोयले का उत्पादन बाधित कर देने से डीएपी व कोयले की कमी उत्पन्न हुई है। जिससे किसानों और आमजन को परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। जबकि भाजपा शासित जिन प्रदेशों में अगले वर्ष चुनाव होने है वहां डीएपी व कोयले की आपूर्ती बराबर की जा रही है। केन्द्र सरकार ने कोरोना जैसी आपदा की घडी में भी राजस्थान की जनता के साथ भेदभाव कर संकट में डाल दिया था। किन्तु मुख्यमंत्री के कुशल प्रबंधन के चलते हमने ऑक्सीजन व दवाओं की कमी फिर भी नही आने दी। कार्यक्रम के आरंभ में कार्यक्रम संयोजक एवं पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्रीमती उषा अग्रवाल सहित अग्रवाल समाज के प्रतिनिधीयों की ओर से भी आगंतुक अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष उषा अग्रवाल ने कस्बे की आबादी की सुरक्षा व भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नया बडा अस्पताल बनवाए जाने तथा रोडवेज बस स्टैंड बनवाए जाने की मांग की। समारोह में कुम्हेर के पालिकाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग गर्ग, रूपवास के पालिका उपाध्यक्ष हेमेन्द्र गोयल, खेडली के पूर्व पालिकाध्यक्ष सत्यव्रत आर्य, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शेरसिंह सूपा,शुभ अग्रवाल आदि का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व भरतपुर से बयाना आते समय राज्यमंत्री का यहां के धाकड समाज, रीको औधोगिक विकास समिती, सरपंच संघ, सहित विभिन्न संगठनों की ओर से माला एवं साफे पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। सरपंच संघ ने दीवानशेरगढ के नेतृत्व में पंचायत समिती के सामने 51 किलों की माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान खाध व्यापार संघ के सुरेशचंद, अग्रसेन कन्या महाविधालय के नरेन्द्र मुन्ना आदि भी मौजूद रहे। समारोह में डॉ.सुभाष गर्ग ने भरतपुर जिले की सातों सीटें फिर से कांग्रेस की झोली में आने और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का भी दावा किया।