गोविन्दगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, 38 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
गोविन्दगढ़ अलवर
पुलिस अधीक्षक अलवर तेजस्वनी गौतम द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की पालना में सरिता सिंह अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर व कमल प्रसाद मीणा वृताधिकारी वृत रामगढ़ अलवर के निर्देशन में थाना गोविन्दगढ के थानाधिकारी सुरेश पहाडिया उ.नि. के नेतृत्व में थाना गोविन्दगढ़ पर टीम का गठन कर कार्यवाही की गई ।
थानाधिकारी गोविंदगढ़ सुरेश सिंह पहाड़िया को मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता पलानखेडा से गोविन्दगढ-रामगढ मेन रोड की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर पहुंचे जहां एक व्यक्ति एक जरिकेन लेकर खड़ा दिखाई दिया। बावर्दी पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसे जाप्ते की मदद से पकड कर कब्जे में मिली जरिकेन को चौक किया तो करीबन 38 लीटर अवैध हथकढ शराब होना पाया गया। इस सम्बन्ध में उक्त शक्स से उक्त हथकढ़ शराब कब्जे मे रखने बाबत लाईसेन्स के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर धारा 16 / 54 आबकारी अधिनियम का अपराध बनना पाया जाने पर मुलजिम मंगत सिंह पुत्र काला सिंह जाति रायसिख उम्म्र 35 साल निवासी घमुडकी थाना सीकरी जिला भरतपुर कब्जे से मिली जरिकेन जिसमें करीबन 38 लीटर अवैध हथकत शराब भरी है को जप्त किया जाकर मौके से मुलजिम मंगत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही गठित टीम में सुरेश सिह एसआई , उमरदीन एएसआई , सीताराम कानि. , त्रिभुवन कानि. पुलिस थाना गोविन्दगढ की अहम भूमिका रही