मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर, जिम्मेदार अधिकारी मौन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बा क्षेत्र में खाद्य विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते कस्बा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री जोरों पर हो रही है। खाध विभाग के अधिकारियों की मिलिभगत के चलते मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री बेखौफ हो रही है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कस्बे में में करीब एक दर्जन से अधिक मिष्ठान भंडार ए़ंव खाद्य पदार्थों के बिक्री केंद्र स्थापित है। लेकिन आज तक किसी भी प्रतिष्ठान पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई। वहीं त्यौहारी सीजन के चलते क्षेत्र में खाध पदार्थों की बिक्री बढ़ रही है। निजी सर्वार्थ के चलते आमजन के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उच्च अधिकारियों के सख्त निर्देशों के बाद एक दो जगह औपचारिक कार्यवाही कर खाध विभाग के अधिकारी अपनी इतिश्री कर लेते हैं। कस्बे के ग्रामीणों ने खाद्य विभाग ए़ंव स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने ए़ंव बिक्री करने वाले लोगों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।