जीवन प्रमाण पत्र के बिना नहीं मिलेगी पेंशन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) जिला सैनिक कल्याण बोर्ड बहरोड़ कार्यक्षेत्र में निवास करने वाले पूर्व सैनिक जिन्होंने विश्व युद्ध में भाग लिया तथा उनकी वीरांगनाएं जिनको युद्ध पेंशन सहायता राशि मिल रही है। उनको बिना जीवन प्रमाण पत्र के सहायता राशि का भुगतान नहीं मिलेगा। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड, बहरोड़ के अधिकारी कमांडर शिवराम वर्मा ने बताया कि लाभार्थियों को माह सितम्बर में कार्यालय मे जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है। जिसके लिए लाभार्थियों के घर पर प्रारूप पत्र भिजवा दिए गए हैं। दिनांक 20/10/2021 तक कार्यालय में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। अन्यथा उनको पेशन नहीं मिलेगी।