चारभुजा नाथ मंदिर से 400 साल पुरानी प्रतिमा चोरी: ग्रामीणों में भारी आक्रोश, शिघ्र कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

May 11, 2022 - 15:22
 0
चारभुजा नाथ मंदिर से 400 साल पुरानी प्रतिमा चोरी: ग्रामीणों में भारी आक्रोश, शिघ्र कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में स्थित दौलतगढ़ चौकी के अंतर्गत लाछुडा गांव के गढ चौक स्थित चारभुजा नाथ मंदिर से अनमोल धातु की लगभग 400 वर्ष पुरानी मूर्ति देर रात चोरी हो गई |
वहीं ग्रामीण ईश्वर सिंह ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह दर्शन करने जाते हैं वहीं अलसुबह जब दर्शन करने पहुंचे तो चारभुजा नाथ की मूर्ति नहीं दिखाई दी जिस पर ग्रामीणों एवं पुलिस में सूचना दी वहीं आसींद पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर, आसींद सीआई हरिश सांखला, दौलतगढ़ चौकी प्रभारी शिवराज सुकरिया, मौके पर पहुंचे एवं घटनास्थल का जायजा लिया छानबीन के बाद पुलिस के द्वारा तफ्तीश जारी है वही गांव के पूर्व जागीरदार करण चतुर्भुज सिंह ने बताया कि यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है तथा मूर्ति भी अनमोल एवं चमत्कारी थी| वहीं पूर्व सरपंच भोजाराम गुर्जर ने बताया कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में यह मंदिर आस्था का केंद्र बना हुआ है ऐसी मान्यता है कि न्याय के लिए ग्रामीण यहां पहुंचते हैं ग्रामीणों ने सात दिवस का अल्टीमेटम देते हुए बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर मूर्ति बरामद की जाए अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा मूर्ति चोरी को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है वही इस अवसर पर करण चतुर्भुज सिंह, पूर्व सरपंच भोजाराम गुर्जर पुजारी लादू दास मांगू दास घनश्याम सिंह सोमेंद्र सिंह भगवत सिंह पुजारी निर्मल दास,नटवर सिंह, ईश्वर सिंह, दीपेंद्र सिंह, रूप लाल गुर्जर, संपत सुथार, गणपत शर्मा, सहित ग्रामवासी मौजूद रहे|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है