श्री अयोध्या धाम से लोटने पर महामंडलेश्वर हंसराम का भीलवाड़ा के हरी सेवा धाम में किया भावभीना स्वागत
भीलवाडा
आज दिनांक 7 अगस्त को पूज्य महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन अयोध्या जी से भीलवाड़ा में पहुंचे जहाॅ भीलवाड़ा हरी सेवा आश्रम में उनका भव्य स्वागत और पुष्प वर्षा की गई विदित रहे पूज्य महामंडलेश्वर चित्तौड़ प्रांत की ओर से श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निमंत्रण मिलने पर अयोध्या जी पधारे थे वापसी में लौटते समय ओरछा में श्री राजाराम मंदिर के दर्शन किए वहां के ट्रस्टियो ने उनका भाव भीना स्वागत और अभिनंदन किया । उसके पश्चात दतिया में पीताम्बरा पीठ स्थल पर तंत्र शास्त्र के ज्ञाता डाॅक्टर श्री मोती खड्डर ने पुस्तके भेंट कर स्वागत किया साथ ही श्रावण मास 2021 मे विश्व कल्याण के अनुष्ठान हेतु आमंत्रित किया वहीं चंडूराम साई आश्रम में कार्यकर्ताओं ने उनका भावना स्वागत किया , वही संगत की रात्रि विश्राम करने के पश्चात सवेरे पितांबरा माता औऱ घुमावती माता के के दर्शन किए जो मात्र 10 मिनट ही खुलते हैं जहाँ पूजा अर्चना के बाद उन्नाव ने स्थित सूर्य मंदिर के दर्शन किए और वहां के पुरोहितों से वहां की व्यवस्था संबंधि बात करकें आवश्यक सुझाव मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर सांझा की फिर बुंदेलखंड के राजाओं की छतरियों को देखा औऱ दतिया डॉ. रतन से उनके संरक्षण के बारे मे बात की उसके बाद अखंड ज्योति स्थान अखंड मंदिर दतिया में सिंधु समाज के लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया एवं संगत की पंगत की , संगत के पश्चात बारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में सभी कार्यकर्ताओं ने रंगोली सजाई गई और पुष्प वर्षा की गई
प्रांत प्रचारक विजय राज के साथ अपने अनुभव को सांझा किया वहां से कोटा के अंदर कोटा में राजू चौवरानी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने महाराज श्री का अभिनंदन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया रास्ते में सवाईपुर में बद्री लाल जाट और लादू जाट के नेतृत्व में के साथ समस्त गांव वालों ने पुष्प वर्षा की और मिठाई वितरण की उसके पश्चात भीलवाड़ा आये हरी सेवा धाम में अत्यंत हर्ष और गगनभेदी नारों के साथ महाराज श्री का पुष्प वर्षा और माल्यार्पण कर स्वागत किया इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत सेवा प्रमुख रविंद्र कुमार जाजू महानगर संघचालक चांदमल थावाणी और संत श्री गोविंद राम और सारथी श्याम लाल जाट भी थे यहां स्वागत कार्यक्रम के अंदर सहकार भारती के हनुमान अग्रवाल अग्रवाल समाज के सुशील गोयल और कामधेनु कोऑपरेटिव सोसाइटी के पुनीत सोमानी आरोग्य भारती के कैलाश सोमानी भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली व बाबूलाल टाक और नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी , सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा लघु उद्योग भारती के संजीव चिरानिया वनवासी कल्याण आश्रम की महिला इकाई के अध्यक्ष मनीषा जाजू धर्म जागरण विभाग प्रांत संयोजिका विनीता तापड़िया सहित संत संत मायाराम जलधारा विकास संस्थान के महेश नवल सहयोग, वनवासी कल्याण परिषद की मीना नवहाल, ममता चिरानिया ,सहयोग सेवार्थ फाऊंडेशन के गोपाल जी विजयवर्गीय सहित अनेक सामाजिक संगठन प्रतिनिधीयो ने पुष्प वर्षा कर और माल्यार्पण कर मिठाई का वितरण कर खुशी जाहिर की और भगवान श्री राम के और भारत माता के जय भारत जय घोष उसे वातावरण गुंजायमान कर दिया
राजकुमार गोयल भीलवाड़ा की रिपोर्ट