विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की अभिशंषा पर पेयजलापूर्ति के क्षेत्र में 41 करोड़ की मिली सौगात
सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की अभिषंसा पर राज्य सरकार थानागाजी विधान सभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में बडे स्तर पर हर गांव , हर ढाणी , हर घर तक नल योजना पहुचाने के लिए 41 करोड 17 लाख 61 हजार रु की राशि स्वीकृत की है।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने बताया कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में आमजन को पेयजल की समस्या का सामना करना पड रहा था जिसकी वजह से ग्रामीणों को दूर दराज से पीने का पानी लाना पड रहा था। कुछ गांवो में टयूबवैल सूख गये है जिसकी वजह से नलों की सप्लाई भी बंद पडी है। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत सहित जलदाय मंत्री डाॅ बी.डी. कल्ला को अवगत करवाया और विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर हर गांव ढाणी का सर्वे करवाकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवायें जिसे मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने विधायक कान्ती प्रसाद मीणा की मांग को इसी बजट सत्र में स्वीकृत किया।
विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के अनुसार थानागाजी ब्लाॅक के ग्राम डहरा के लिए 1 करोड 28 लाख 97 हजार रु , बांदरोल के लिए 1 करोड 41 लाख 18 हजार , हींसला - मानकोट के लिए 2 करोड 37 लाख 15 हजार , पडाक छापली के लिए 1 करोड 86 हजार , गुढा किशोर दास के लिए 57 लाख 4 हजार , भडाज के लिए 53 लाख 2 हजार , हमीरपुर के लिए 1 करोड 5 लाख 25 हजार , कालैड के लिए 87 लाख 52 हजार, समरा के लिए 97 लाख 82 हजार , कोलाकाबास के लिए 49 लाख 16 हजार , लोटवास के लिए 31 लाख 96 हजार , पंचपडी के लिए 51 लाख 4 हजार , अंगारी के लिए 1 करोड 27 लाख 85 हजार, झाकडी के लिए 1 करोड 9 लाख 57 हजार , मैजोड के लिए 1 करोड 31 लाख 21 हजार , नरहैठ के लिए 1 करोड 42 लाख 44 हजार, डेरा कालालांका बाछडी के लिए 1 करोड 72 लाख 9 हजार, क्यारा काबलीगढ सूरतगढ के लिए 1 करोड 73 लाख 75 हजार, सांवतसर डूमोली के लिए 54 लाख 31 हजार रु पलासाना के लिए 90 लाख 69 हजार ,बसई जोगियान के लिए 1 करोड 56 लाख 88 हजार रु , गढबसई के लिए 1 करोड 39 लाख 64 हजार रु, भूरियावास के लिए 1 करोड 41 लाख 28 हजार , गोवडी के लिए 94 लाख 94 हजार, सालेटा के लिए 94 लाख 9 हजार ,रुपूकाबास आमाला धैंतल के लिए 1 करोड 15 लाख 71 हजार , भूडियावास बाढडोली के लिए 1 करोड 46 लाख 62 हजार एवंम ढिगारिया गुवाडा भोपाला के लिए 1 करोड 43 लाख 32 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कराई। इसी प्रकार थानागाजी विधान सभा के राजगढ ब्लाॅक में ग्राम नीमला के लिए 1 करोड 66 लाख 99 हजार , श्रीचन्दपुरा के लिए 78 लाख 46 हजार , रतनपुरा के लिए 29 लाख 81 हजार, अनावडा के लिए 1 करोड 4 लाख 69 हजार, रुपबास के लिए 28 लाख 26 हजार, प्रतापपुरा के लिए 65 लाख 59 हजार, बडला के लिए 66 लाख 89 हजार, दौलतपुरा के लिए 40 लाख 61 हजार, धौलान के लिए 29 लाख 39 हजार, खरकडा के लिए 53 लाख 94 हजार , दुब्बी के लिए 1 करोड 9 लाख 51 हजार , कुण्डरोली के लिए 78 लाख 41 हजार एवं मूनपुर के लिए 87 लाख 18 हजार रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
उल्लेखनीय है की थानागाजी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा के अथक प्रयासो से थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल योजनाओं के लिए इसी सत्र में अभी तक विभिन्न चरणो में राज्य सरकार द्वारा लगभग 25 करोड से अधिक की राशि स्वीकृत हो चुकि है। इस बजट सत्र में राज्य सरकार द्वारा 41 करोड से अधिक की राशि मंजूर करने पर विधायक कान्ती प्रसाद मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय मंत्री बी.डी कल्ला का आभार जताया है। इन योजनाओं की स्वीकृति पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक कान्ती प्रसाद मीणा का धन्यवाद ज्ञापित किया।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट