लोक अदालत में 49 प्रकरणो का राज़ीनामे से किया गया निस्तारण
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा के निर्देशानुसार शनिवार को तालुका हाजा शाहपुरा में गठित बेंच में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनीत कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत मेें दाण्डिक शमनीय अपराध, सिविल प्रकरण, एनआईए एक्ट प्रकरण, प्री-लिटीगेशन एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरण रखे गये तथा कुल 49 प्रकरणो का राज़ीनामे से निस्तारण किया गया। बैंच में कुल 258 प्रकरण रखे गये जिनमे से 49 प्रकरणों का आपसी सहमति से निस्तारण किया गया तथा आपसी सहमति से 20 बैंक रिकवरी प्रि-लिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया, जिनमें 1310014/-रुपये का अवार्ड पारित किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण के अतिरिक्त लोकअदालत सदस्य अंकित शर्मा, नमन ओझा, सुनील शर्मा, के.सी सुवालका, चावण्डसिंह शक्तावत विनोद सनाढय एवं एसबीआई बेंक के अधिकारी केसी मीणा, आदि उपस्थित थे।