एमपी के भाजपा महामंत्री के साथ ठगी हड़पे दो लाख रुपए, भोपाल पुलिस ने दी कामां इलाके में दबिश
कामां (भरतपुर, राजस्थान) साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद अपराधियों पर अंकुश नहीं लग पाया है। कामां थाना इलाके में शनिवार को दिल्ली, मध्यप्रदेश व उत्तराखंड साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस की तीन टीमें क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में भटकती रही। लेकिन किसी भी टीम को अपराधियों तक पहुंचने में कोई कामयाबी नहीं मिली।
उत्तराखंड क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना था कि इस क्षेत्र के अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा तो हालात जल्द बेकाबू हो जाएंगे। भोपाल क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को प्रात से ही ठगों की तलाश में स्थानीय पुलिस के सहयोग से कई गांवों में ठगों की तलाश की। भोपाल से आई इस क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुभाष भगत के साथ मेवात क्षेत्र के ठगों ने ओएलएक्स पर कार बिक्री करने के बहाने से दो लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली थी। जिसकी तलाश में टीम कामां में डेरा डाले हुए हैं।